राम प्रशाद गुप्ता (लोक शक्ति सेवा सोसाइटी के संचालक अश्वनी सग्गी राष्ट्र्य शिव राज सेना के सीनियर वाईस चेयरमैन एवम सोशल अफसर को सोसिटी के बारे में बताते हुए एवम अपना सोसिटी पत्र सौंपते हुए।
अश्वनी सग्गी ने इनको आश्वासन दिया जो आप लोगो की भलाई का कार्य कर रहे है सबसे पहले हमारी तरफ से आपको शुभकामनाइये। . गुप्ता ने बताया हम सिर्फ पजाब तक ही नहीं बल्कि दुसरे राज्यों में हमारे सोसाइटी मेंबर्स अपने कार्य को भारत देश की सेवा के लिए दिल और जान से निभा रहे है . गुप्ता ने अश्वनी सग्गी को बताया की आपका साथ हमरी संस्था के लिए बहुत मह्त्वपूर्ण होगा। अश्वनी सग्गी ने इनको यकीन दिलवाया हम सभी आपके साथ है इस भलाई के कार्य में। ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल