पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में अभी भी ठंड से राहत नहीं। सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब में कई स्थानों पर सामान्य न्यूनतम तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। बीते दिन मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान हलवारा में 3.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि अमृतसर, पठानकोट, बठिंडा और फरीदकोट में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4 डिग्री, 4.4 डिग्री, 4 डिग्री और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इस बार मलेरकोटला एवम संगरूर में बर्फ की चादर भी देखने को मिली जहाँ एक तरफ बच्चों ने आंनद लिया तो दूसरी तरफ फसलों का नुक्सान भी झेलना पड़ा।
AND IF YOU WANT TO KNOW ABOUT THE WEATHER CONDITION THEN U CAN CLICK THIS LINK FOR MORE INFORMATION OR YOU CAN SEARCH VIA GOOGLE .ACCUWEATHER