वक्त बहुत बलवान है इसके सामने सब कमज़ोर होते हैं. हम बात कर रहे है एक ऐसे अभिनेता के जिसने पंजाब की धरती पर आकर अपने अभिनय से सब का दिल जीता दुनियां में अपना नाम कमाया। हम ज़िकर कर रहे है
अभिनेता सतीश कॉल वक्त ने कुश ऐसा खेल खेला की आज वो काफी दुविदा से गुज़र रहे है।लकिन इस दुविद्या की घडी में
" सत्या जी केयर टेकर " पिछले कई सालो से उनकी सेवा कर रहे है। . इस वक्त देखा जाये तो
पंजाब सरकार ने भी मदद की और उनको आश्वासन दिया की जो मुमकिन मदद होगी वो हम ज़रूर आपके लिए करेंगे । इतना ही उनके चाहने वाले भी आज उनकी तरफ उनकी मदद को आगे बड़ रहे है। । इसी बीच
गौरव सग्गी भी उनकी मदद के लिए आगे आये । जब गौरव से पुछा गया आपने बहुत अच्छा कदम उठाया उन्होंने कहा " करे कराय आपो आप। ..... कुश नहीं मानस के हाथ " यह तो सब ईश्वर का खेल है उसके हाथ में है । हम तो सिर्फ महाराज जी की आशीर्वाद से अपना कर्म को निभा रहे है . । गौरव ने सनी मलिक ,कलकत्ता म्यूजिक इंडस्टी ,किशोर ,कुमार, नंदा फ्रूट गैलरी का भी शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर अश्वनी राष्ट्र्य शिवराज सेना सीनियर वाईस चेयरमैन , शिवराज सेना नेशनल प्रेजिडेंट रमेश भगत, राकेश कुमार , , फ्रेंड्स क्लब कुंदन पूरी के प्रेजिडेंट राजीव चुहान , ललित कुमार भी मजूद थे। जब हमने गौरव से योगराज जी के बारे में पुछा तो उन्होंने कहा "
योगराज अंकल जी को सबसे पहले मेरे रिगार्ड्स सतीश कॉल अंकल तो उनके दोस्त है कई फिल्म्स भी की मदद के लिए उन्होंने दरवाजे खोले हुए है। वक़्त बहुत बलवान है यह आप सभी जानते है। हम सब यही कामना करते है की सतीश कॉल अंकल तंदरुस्त रहे और अपना ज़िंदगी का सफर ख़ुशी से जिए। सभी उनके साथ है और इंसान की सेवा इंसानियत की शमा को रोशन रखती है।