शिवराज सेना के पंजाब युवा प्रधान पवन कंग ने अपने टीम के साथ श्री सग्गी जी के निवास स्थान पर राष्ट्र्य सीनियर वाईस चेयरमैन बनने पर उनको शुबकामनाएं दी इस मौके पर श्री सग्गी ने पंजाब के प्रधान पवन कंग एवम आये हुए सभी साथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर शिवराज सेना राष्ट्र्य प्रधान रमेश भगत , पंजाब चेयरमैन रवि , राजू थापर , राकेश , फूल चंद , किशन पांडे ,एवम शिवराज सेना टीम मेंबर के समूह साथी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल