श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में सेना और राज्य पुलिस की एसओजी ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। कुलगाम के केलम इलाके में हुई रविवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में तीन-चार आतंकियों के एक दल की घेराबंदी की गई है। इन आतंकियों के खिलाफ शुरू हुए अभियान में सेना, पैरा फोर्सेज, एसओजी और सीआरपीएफ की टीमों को लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात सेना को केलम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट्स मिले थे। इस सूचना के बाद सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने केलम गांव की घेराबंदी की। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जहां दो घरों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू की। इस गोलीबारी के बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह आतंकियों के खिलाफ काउंटर ऑपरेशन शुरू किया।
नवभारतटाइम्स. से आपकी सहूलत के लिए यह पोस्ट वह से ली गए है
लिंक
link click