चीन में भारतीय पर नशे में कार चलाने का आरोप
बीजिंग, एजेंसी
चीन के मशहूर व्यवसायिक शहर यिवू में एक भारतीय कारोबारी को नशे की हालत में कार चलाने का आरोपी बनाया गया है।
सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार भारतीय कारोबारी अब्दुल
अदीज मोहम्मद मुस्तफा (24) को बीते आठ नवंबर को पुलिस ने पकड़ा था।
मुस्तफा ने अपनी कार को बिलबोर्ड और पेड़ से टकरा दिया था।
यिवू की एक स्थानीय अदालत में मुस्तफा के खिलाफ नशे की हालत में खतरनाक ढंग
से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है। अखबार की खबर में कहा गया है कि
मुस्तफा को पकड़े जाने के बाद उसकी जांच की गई जिसमें उसके नशे में होने की
पुष्टि हुई।
यह पहली बार है कि यहां किसी विदेशी नागरिक के खिलाफ स्थानीय अभियोजकों ने
कार्यवाही शुरू की है क्योंकि अब स्थानीय अदालतों को विदेशियों पर मुकदमा
चलाने का अधिकार मिल गया है।
-- रिपोर्ट --