पाक ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया " Live हिन्दुस्तान "
पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीमा पर
भारत की चौकियों को निशाना बना कर एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन
किया। सेना के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल आरके पाल्टा ने बताया कि पाकिस्तानी
सैनिकों ने मेंढार में लगभग शाम पांच बज कर 45 मिनट पर भारतीय चौकियों पर
कुछ गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी कुछ देर चली लेकिन
भारतीय सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी नहीं की। इस गोलीबारी में कोई हताहत या
घायल नहीं हुआ।
रतलब है कि ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग के तुरंत बाद ही 14 जनवरी को उरी, मेंढार और बालनोई में तीन बार संघर्षविराम का उल्लंघन हो चुका है। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल के टी पारनाईक ने दिन में संवाददाताओं को बताया कि फ्लैग मीटिंग के तुरंत बाद पाकिस्तान ने उरी के चारंडा एवं पुंछ के मेंढार में गोलीबारी और बालनोई में मोर्टार दागे।
--टैग रिपोर्ट --
जम्मू, एजेंसी
First Published:15-01-13 10:37 PM
Last Updated:16-01-13 01:54 AM

रतलब है कि ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग के तुरंत बाद ही 14 जनवरी को उरी, मेंढार और बालनोई में तीन बार संघर्षविराम का उल्लंघन हो चुका है। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल के टी पारनाईक ने दिन में संवाददाताओं को बताया कि फ्लैग मीटिंग के तुरंत बाद पाकिस्तान ने उरी के चारंडा एवं पुंछ के मेंढार में गोलीबारी और बालनोई में मोर्टार दागे।
--टैग रिपोर्ट --