आईआईएम ने 1.80 लाख तक बढ़ाई फीस"Live हिन्दुस्तान "
नई दिल्ली, अनुराग मिश्र
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) ने इस बार फीस में 60,000 से 1.80 लाख
रुपये की वृद्धि की है। कुछ आईआईएम ने इसकी घोषणा कर दी है, जबकि कुछ अगले
हफ्ते इस पर फैसला लेंगे। साथ ही, कुछ आईआईएम ने सीटें भी बढ़ाई हैं।
आईआईएम अहमदाबाद अब छात्रों से कुल 16.6 लाख रुपये फीस वसूलेगा।
पिछले सत्र में यहां फीस सालाना 7.4 लाख रुपये थी। इससे पहले, अहमदाबाद ने
2008 में फीस करीब छह गुना बढ़ाकर दो लाख से 11.5 लाख रुपये किया था।
आईआईएम रायपुर ने भी 60,000 रुपये फीस बढ़ाई है। पिछले सत्र में यहां फीस
नौ लाख रुपये थी। वहीं, आईआईएम बेंगलुरु फीस वृद्धि पर फैसला कुछ दिनों में
लेगा।
आईआईएम उदयपुर ने पहली बार गैर इंजीनियरिंग छात्रों और लड़कियों को
अतिरिक्त प्वाइंट देने की घोषणा की है। पिछले सत्र में रोहतक, लखनऊ और
रांची ने लड़कियों के लिए प्वाइंट सिस्टम लागू किया था।
सीटों में भी इजाफा
काशीपुर ने सीटें 40 से बढ़ाकर 90 और कोझीकोड ने भी 40 सीटें बढ़ाकर 360 से 400 कीं
अहमदाबाद ने 1.80 लाख, रायपुर ने 60,000 रुपये फीस बढ़ाई, बेंगलुरु बाद में करेगा घोषणा
टैग रिपोर्ट --
काशीपुर ने सीटें 40 से बढ़ाकर 90 और कोझीकोड ने भी 40 सीटें बढ़ाकर 360 से 400 कीं
अहमदाबाद ने 1.80 लाख, रायपुर ने 60,000 रुपये फीस बढ़ाई, बेंगलुरु बाद में करेगा घोषणा
टैग रिपोर्ट --