बेटे की हैवानियत नहीं ले पाई मां की जान " live हिन्दुस्तान "
मास्को, एजेंसी
रूस में एक शख्स पर अपनी मां की हत्या के प्रयास का मुकदमा चलाया जाएगा। कहा जा रहा है कि शख्स ने इस काम के लिए अपने दो दोस्तों को पैसा दिया था, लेकिन वक्त रहते अस्पताल पहुंचने की वजह से महिला की जान बच गई।
जांचकर्ताओं के अनुसार बीती गर्मियों में मैरी एल क्षेत्र के रहने वाले शख्स ने अपनी मां की हत्या के लिए अपने परिचितों को दो हजार रूबल्स (लगभग 65 डॉलर) की पेश की थी। वह अपनी मां के शराब पीने के बाद के व्यवहार से परेशान था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जासूसों ने बताया कि एक जुलाई को दो शख्स महिला के घर गए और उन्होंने उसके सिर पर प्रहार किया और जंगल में ले जाने से पहले तौलिए से गला भी दबाया। जंगल में पहुंचने के बाद महिला पर तीन बार चाकू से प्रहार भी किया गया और बाद में उसे नाले के नजदीक पेड़-पत्तियों से ढककर मरने के लिए छोड़ दिया गया।
वहां से गुजरने वाले कुछ लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचा दिया, जहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई। इनमें शामिल तीनों युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष है और अगर अपराध सिद्ध हो जाता है, तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
--रिपोर्ट --