गोली मारने के बाद जवानों का सिर काटा गया: सेना
   
जम्मू, एजेंसी 
रतीय सेना ने बुधवार को कहा कि उसके दो जवानों को पाकिस्तानी सैनिकों ने 
पहले गोली मारी फिर उनके सिर काट दिए। जवानों में से एक का सिर अभी तक नहीं
 मिला है..राजौरी में 25वीं डिवीजन मुख्यालय में डिप्टी जनरल कमांडिंग अधिकारी 
(जीओसी) ब्रिगेडियर जे.के. तिवारी ने कहा, ''अभी तक एक जवान का सिर नहीं 
मिला है।'' शहीद हुए जवानों के नाम उन्होंने लांस नायक सुधाकर सिंह और लांस
 नायक हेमराज बताया।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सोना गली इलाके में निगरानी दस्ते की 
सुरक्षा के दौरान दोनों को गोली मारी गई और सिर काटा गया। उन्होंने कहा कि 
सुधाकर सिंह का सिर अभी तक नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा से 600 मीटर अंदर शहीद जवानों के नेतृत्व 
में आठ जवान निगरानी कर रहे थे। वहां घना कोहरा था और दृश्यता बिलकुल नहीं 
थी। घात लगाए बैठे पाकिस्तानी सैनिकों ने काली वर्दी पहन रखी थी। 
पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय निगरानी दस्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी।
--Tag Report--
 
 --Tag Report--
