देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी मास्क लगाकर पहुंचे संसद और दिया देश के नाम सन्देश , साथ में वीर जवानो के के देश की सेवा के प्रति बुलंद होंसलो , उनके ज़स्बे को भी किया सलाम और कहा की सारा देश , देशवासी एक स्वर में अपने देश के वीर जवानो के साथ है।
इसी के साथ साथ क्रोना और कर्तव्य में एक मार्ग दिखाकर कर्त्वय को चुनते हुए सभी सांसदों का भी ध्यनवाद किया और कहा की संसद में जितनी चर्चा होगी उतना ही फायदा होता है। क्रोना के ऊपर कहते हुए साफ़ साफ शब्दों में कहा की किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी
" जब तक दवाई नहीं , तब तक ढिलाई नहीं ' इस क्रोना के काल खंड में अपनों को खुद जरूर संभालना यह मेरे आपको पर्सनल प्राथना दोस्तो। - प्रधानमंत्री
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल