बर्फ के सफ़ेद चादर ने मोह लिया सबको श्रद्धालु अपनी श्रदा लेकर माँ का आशीर्वाद पाने दूर दूर से आते है और माँ अपने ममता से अपने प्यार को बाँटती है और अपने भगतों को आशीर्वाद देती है। और इसी बीच कुदरत ने भी अपना जलवा दिखाना शुरू किया माँ वैष्णो देवी के दरबार पर बर्फ ने अपना जलवा दिखाया। एक अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है ा बर्फबारी भी इतनी की वैष्णो देवी भवन और भैरों मंदिर जाने वाले मार्गों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है ा पटनीटॉप, नथाटॉप और बदरवा में भारी बर्फबारी हुई है। राजौरी-पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर भी भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते JAMMU-SRINAGAR राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। वहीं, जम्मू संभाग के कई इलाकों में भारी बरिश हुई जिसके कारन ठण्ड ने भी लोगों को अब अपना प्यार दिखाना शुरू किया।