एक्टर , सिंगर सग्गी के साथ हुई मोबाइल स्नैचिंग :-
हो रही है वारदाते एक तरफ पुलिस और एक तरफ स्नैचर आये दिन हमें सुनने को मिलता है किसी की गाड़ी और कभी किसी का दो पहिया वाहन और किसी का मोबाइल ,पर्स और किसी की कान की बाली हौसले बुलंद होते नज़र आ रहे है स्नैचर्स के. हम आज बात कर रहे है लुधियाना में घटित हुए एक घटना की।
देखा जाये तो पुलिस भी स्नैचर्स को पकड़ने के लिए पूरी होशियारी से काम ले रही है और ऐसे लोगों पर लगाम डाल रही है लेकिन फिर भी यह घटना बताती है की अभी कुश ऐसे लोग जो बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते है और नुक्सान करते है। .
बीते दिन सोमवार रात जब टीवी आर्टिस्ट गौरव अपने रोजाना की तरह साइकिलिंग करते हुए भारत नगर चौंक से जब डीसी कट के पास पहुंचे तभी ताक लगाए बैठे दो युवक अपने मोटरसाइकिल पर आये और साइकिलिंग करते वक़्त गौरव के लगे मोबाइल स्टैंड से मोबाइल झपटकर ले गये . गौरव ने उनक पीछा भी किया लेकिन स्नैचर हाथ नहीं आये।
तब गौरव ने वहां से जा रहे एक कार चालक से मदद मांगी तभी कार चालक ने अपने फ़ोन से पुलिस कण्ट्रोल रूम १००पर फ़ोन मिलाकर सारी घटना की जानकारी कण्ट्रोल रूम को दी लेकिन कुछ समय बीतने के बाद जब पीसीआर वहां नहीं पहुंचे तो गौरव ने DCP ट्रैफिक को कॉल लगाकर मदद मांगी कुश चंद मिंटो में ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। गौरव ने सारी जानकारी पुलिस को दी।
घटना स्थल पर सेफ्टी कैमरा भी लगे हुए है। जिससे स्नैचर को ट्रेस किया जा सकता है।
हो रही है वारदाते एक तरफ पुलिस और एक तरफ स्नैचर आये दिन हमें सुनने को मिलता है किसी की गाड़ी और कभी किसी का दो पहिया वाहन और किसी का मोबाइल ,पर्स और किसी की कान की बाली हौसले बुलंद होते नज़र आ रहे है स्नैचर्स के. हम आज बात कर रहे है लुधियाना में घटित हुए एक घटना की।
देखा जाये तो पुलिस भी स्नैचर्स को पकड़ने के लिए पूरी होशियारी से काम ले रही है और ऐसे लोगों पर लगाम डाल रही है लेकिन फिर भी यह घटना बताती है की अभी कुश ऐसे लोग जो बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते है और नुक्सान करते है। .
बीते दिन सोमवार रात जब टीवी आर्टिस्ट गौरव अपने रोजाना की तरह साइकिलिंग करते हुए भारत नगर चौंक से जब डीसी कट के पास पहुंचे तभी ताक लगाए बैठे दो युवक अपने मोटरसाइकिल पर आये और साइकिलिंग करते वक़्त गौरव के लगे मोबाइल स्टैंड से मोबाइल झपटकर ले गये . गौरव ने उनक पीछा भी किया लेकिन स्नैचर हाथ नहीं आये।
तब गौरव ने वहां से जा रहे एक कार चालक से मदद मांगी तभी कार चालक ने अपने फ़ोन से पुलिस कण्ट्रोल रूम १००पर फ़ोन मिलाकर सारी घटना की जानकारी कण्ट्रोल रूम को दी लेकिन कुछ समय बीतने के बाद जब पीसीआर वहां नहीं पहुंचे तो गौरव ने DCP ट्रैफिक को कॉल लगाकर मदद मांगी कुश चंद मिंटो में ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। गौरव ने सारी जानकारी पुलिस को दी।
घटना स्थल पर सेफ्टी कैमरा भी लगे हुए है। जिससे स्नैचर को ट्रेस किया जा सकता है।
ONLINEHEADLINESPECIAL
न्यूज़ update:-
सूत्रों के अनुसार सग्गी के लुधियाना पुलिस कमिशनर से भी इस पुरे मामले को लेकर बात चीत हुई है।
ऑनलाइन हेडलाइन स्पैशल अपडेट
आगे यह देखना होगा की किया पुलिस स्नैचर को अपने सेफ्टी कैमरा से ट्रेस कर सकते है या नहीं देखा जाये लुधियाना में सेफ्टी कैमरा लगे हुए है ...
ऑनलाइन हैडलाइन स्पैशल
न्यूज़ update:-
सूत्रों के अनुसार सग्गी के लुधियाना पुलिस कमिशनर से भी इस पुरे मामले को लेकर बात चीत हुई है।
ऑनलाइन हेडलाइन स्पैशल अपडेट
आगे यह देखना होगा की किया पुलिस स्नैचर को अपने सेफ्टी कैमरा से ट्रेस कर सकते है या नहीं देखा जाये लुधियाना में सेफ्टी कैमरा लगे हुए है ...
ऑनलाइन हैडलाइन स्पैशल