बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कई एक्ट्रेस कमबैक करने जा रही हैं, इस लिस्ट में अब एक और नया नाम जुड़ गया हैं दरअसल दीवाने , नरसिम्हा और जानम समझा करो जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर लंबे अरसे से फिल्मी पर्दे से गायब हैं लेकिन सालों बाद छम्मा छम्मा गर्ल फिल्मी दुनिया में धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं। हिंदी फिल्मों में उर्मिला मातोंडकर ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी है और अपने अभिनय का जादू दर्शकों के बीच बिखेरा है।
बता दें 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में बेवफा ब्यूटी बनकर सभी को दीवाना बनाने आ रही हैं। फिल्म में वह ‘बेवफा ब्यूटी’ गाने पर स्पेशल नंबर करती दिखाई देंगी, इसका खुलासा फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर किया हैं, साथ ही उर्मिला का फर्स्ट लुक जारी किया हैं।उर्मिला बॉलीवुड में 10 साल के लंबे ब्रेक के बाद आइटम नंबर से वापसी कर रही हैं, ‘बेवफा ब्यूटी’ आइटम 23 मार्च को रिलीज हो रहा हैं।
गौरतलब है फिल्म ब्लैकमेल में इफरान खान और कृति कुल्हारी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म की कहानी पति पत्नि पर आधारित हैं। फिल्म में इरफान खान पति की भूमिका में हैं तो वहीं फिल्म में इरफान की पत्नी का किरदार कृति कुल्हारी ने निभाया हैं। फिल्म में पति पत्नी के बीच अरुणोदय सिंह के आ जाने के कारण एक ट्विस्ट आ जाता है उसके बाद इरफान उन्हें ब्लैकमेल करने लगते हैं। उनके इस ब्लैकमेल का राज कई लोगों को पता चल जाता है फिर वह लोग इरफान खान को ब्लैकमेल करने लगते हैं, ऐसे ही ब्लैक कॉमेडी में फिल्म को शूट किया गया है।
उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि वह अपने समय की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। अपनी एक्टिंग के साथ वह अपने हॉट लुक के लिए भी काफी फेमस रह चुकी हैं। बॉलीवुड में वह कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है यही नहीं  फिल्म जुदाई में उर्मिला के काम को काफी सराहा गया था।

