फिरौती के लिए नाबालिग का अपहरण" live Hindustan"
मोहाली, एजेंसी
पंजाब में मोहाली जिले के तीरा गांव की एक महिला ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उसकी 14 साल की बेटी को तीन युवकों ने 10 लाख रुपए की फिरौती के लिए अगवा कर लिया।
महिला ने उसकी बेटी का पता लगाने में पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। उसकी बेटी का दो महीने पहले अपहरण कर लिया गया था। महिला ने इस सिलसिले में मोहाली के पुलिस प्रमुख गुरप्रीत सिंह भुल्लर से संपर्क किया है।
इसी बीच थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
टैग --रिपोर्ट--