कड़ाके की सर्दी
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी से बचाव के लिए यदि आप हीटर अथवा हॉट एयर ब्लोअर (गर्म हवा देने वाला यंत्र) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत हैं। चिकित्सक बताते हैं कि ब्लोअर के ज्यादा इस्तेमाल से कई तरह की एलर्जी हो सकती है . हॉट एअर ब्लोअर के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि यह आसपास की हवा की आद्रता को खत्म कर देता है। इससे सांस संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। कंपकंपाती सर्दी को देखते हुए हीटर को अपने से दूर करना मुमकिन नहीं है। ऐसे में हीटर के पास एक मग पानी रखने की वह सलाह देते है, ताकि कमरे की आद्र्रता बनी रहे। और पानी की प्यास लगे या फिर नहीं आपको पानी पीना ही है ..
--रिपोर्ट --
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी से बचाव के लिए यदि आप हीटर अथवा हॉट एयर ब्लोअर (गर्म हवा देने वाला यंत्र) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत हैं। चिकित्सक बताते हैं कि ब्लोअर के ज्यादा इस्तेमाल से कई तरह की एलर्जी हो सकती है . हॉट एअर ब्लोअर के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि यह आसपास की हवा की आद्रता को खत्म कर देता है। इससे सांस संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। कंपकंपाती सर्दी को देखते हुए हीटर को अपने से दूर करना मुमकिन नहीं है। ऐसे में हीटर के पास एक मग पानी रखने की वह सलाह देते है, ताकि कमरे की आद्र्रता बनी रहे। और पानी की प्यास लगे या फिर नहीं आपको पानी पीना ही है ..
--रिपोर्ट --