मुंबई।मुंबई में लोकल रेलवे से सफर करना आज से महंगा हो
गया है। आज से मुंबई अर्बन ट्रान्सपोर्ट प्रोजेक्ट का सरचार्ज टिकटों पर लगेगा।
जिसके चलते लोकल के टिकट बढे़ हैं। एक से 10 किलोमीटर यात्रा की टिकट दर नहीं बढ़ी
है।
लेकीन 11 से 50 किलोमीटर के लिए सेकंड क्लास टिकट पर 3 रुपये और
फर्स्ट क्लास टिकट पर 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मासिक पास में भी बढ़ोतरी हुई है।
सेकंड क्लास के पास के लिए अब 30 रुपये ज्यादा देना होगा। वहीं फर्स्ट क्लास का पास
अब 60 रुपये महंगा हो गया है।
--रिपोर्ट--