बैंगलोर में 8 साल की बच्ची के साथ हुआ बलात्कार
आईबीएन-7 टैग की गई
बैंगलोर। नए साल का जश्न देख रही 8 साल की मासूम बच्ची
के साथ एक अज्ञात शख्स के द्वारा बलात्कार करने की घटना सामने आई है। बच्ची को
अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम बच्ची घर के सामने नए
साल का प्रोग्राम देख रही थी। जिसे एक शख्स बहला फुसलाकर ले गया। फिर बच्ची के साथ
बलात्कार किया और उसे वापस घर छोड़ गया। सुबह बच्ची के दादी नें खून के धब्बे देखे
तब पता चला।
--रिपोर्ट --