चाबहार पोर्ट: अफगानिस्तान ने भारत को निर्यात के लिए खोला नया रास्ता
ईरानी
 पोर्ट अफगानिस्तान को आसानी से समुद्र तक पहुंच देता है और भारत ने इस रूट
 को विकसित करने में मदद की है, जो कि दोनों देशों को पाकिस्तान को बाइपास 
करते हुए व्यापार की सुविधा देता है।
अफगानिस्तान ने रविवार को ईरानी पोर्ट के जरिए भारत को निर्यात की शुरुआत 
की। चारों तरफ जमीन से घिरा और युद्धग्रस्त यह देश अपनी अर्थव्यवस्था को 
सुधारने के लिए विदेशी बाजारों तक पहुंच बना रहा है। अधिकारियों ने बताया 
कि 57 टन ड्राई फ्रूट्स, टैक्सटाइल्स, कार्पेट और मिनरल प्रॉडक्ट्स लेकर 23
 ट्रकों को पश्चिमी अफगान शहर जारंज से ईरान चाबहार पोर्ट के लिए रवाना 
किया गया। यह खेप यहां से जहाज के जरिए मुंबई पहुंचेगी। 
फ्रॉम शोशल -