कैंची से बालों को काटने के बारे में देखा और सुना है। लेकिन आज हम पको बाल काटने का एक ऐसा अनोखा तरीका बताने जा रहे है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। जरा सोचिए आपके बाल काटने के लिए कैंची की जगह कुल्हाड़ी निकाल ली तो आप क्या कहेंगे
आज के समय में खूबसूरत दिखने के लिए आज की जनरेशन हर तरह के रिस्क उठाने के लिए तैयार रहती है। वह खूबसूरत दिखना चाहते हैं उसके लिए वह पैसे भी पानी की तरह बहा देते हैं। खासकर लड़कियां, जो अपना आधे से ज्यादा समय पार्लर में व्यतीत करती हैं।
अपने बालों को आपने अभी तक कैंची या ट्रीमर से सेट कराए होंगे। लेकिन आज आपको ऐसे हेयरड्रेसर से रूबरू कराने जा रहे हैं जो कुल्हाड़ी से आपके बालों को सेट करते है