फेसबुक पर एक टीशर्ट पर बने सिंगापुर के झंडे को फाड़कर उसके अंदर से भारतीय तिरंगा निकलता हुआ दिखाकर नौकरी गंवाने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति की परेशानी खत्म नहीं हो रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस भारतीय नागरिक के कारनामे को बेहद गंभीर मानते हुए सिंगापुर पुलिस ने उसे कड़ी चेतावनी दी है।
बुधवार को चैनल न्यूज एशिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि करीब 9 साल पहले सिंगापुर की स्थायी नागरिकता हासिल कर चुके अविजित के मामले की जांच सिंगापुर आर्म्स एंड फ्लैग एंड नेशनल एंथम रूल्स के तहत की गई थी, जिसमें देश के झंडे का अपमान करने के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। चैनल ने बताया कि करीब दो महीने तक जांच करने के बाद पुलिस ने 3 अक्तूबर को उसे कड़ी चेतावनी जारी की थी। हालांकि मामले की जांच अभी जारी है।