बिहार में सीटों को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है। शुक्रवार को नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की है। बैठक में फैसला लिया गया है कि जेडीयू और भाजपा बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं अन्य सहयोगी दलों को भी सम्मानजनक सीटें मिलेंगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार और एनडीए में समझौता हो गया है। वहीं अमित शाह ने कहा कि दो तीन दिनों में सीटों का एलान कर दिया जाएगा। उपेंद्र कुशवाह एनडीए में ही रहेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। इसके बाद उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की। लोकसभा में सीटों के बंटवारे के लिहाज से यह काफी अहम मुलाकात थी।
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने अमर उजाला से कहा कि नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पूरी तरह बिहार के विषयों को लेकर हुई है। नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की कुछ नई योजनाओं के लिए केंद्र से धन देने की मांग की है।
इस सवाल पर कि क्या लोकजनशक्ति पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा उनके साथ रहेंगे, त्यागी ने कहा कि दोनों ही दलों से उनके बेहतर संबंध हैं और वे एनडीए के साथ अगले चुनाव में भी बने रहेंगे। बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में दोनों ही पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने की कोशिश कर रही थीं।
-:REPORT
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। इसके बाद उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की। लोकसभा में सीटों के बंटवारे के लिहाज से यह काफी अहम मुलाकात थी।
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने अमर उजाला से कहा कि नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पूरी तरह बिहार के विषयों को लेकर हुई है। नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की कुछ नई योजनाओं के लिए केंद्र से धन देने की मांग की है।
इस सवाल पर कि क्या लोकजनशक्ति पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा उनके साथ रहेंगे, त्यागी ने कहा कि दोनों ही दलों से उनके बेहतर संबंध हैं और वे एनडीए के साथ अगले चुनाव में भी बने रहेंगे। बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में दोनों ही पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने की कोशिश कर रही थीं।
-:REPORT