पाकिस्तान में खांसी की जहरीली दवा पीने 34 लोगों की मौत हो चुकी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उर्दू टीवी चैनल दुनिया के हवाले से रविवार को बताया कि कम से कम 40 लोगों में विषाक्त दवा के लक्षण हैं और उनका गुजरांवाला शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
मरीजों के रिश्तेदारों ने बताया कि प्रभावित लोगों ने 40 रुपये में बिकने वाली खांसी की दवा का सेवन किया था।
ये लोग पीने के कुछ ही समय बाद गम्भीर रूप से बीमार पड़ गए।अस्पताल प्रशासन ने कहा कि विषाक्त दवा पीने से मरीजों के महत्वपूर्ण आंतरिक अंगों को क्षति पहुंची है।कुछ लोगों ने नशे के लिए इस दवा का सेवन किया था लेकिन अत्यधिक मात्रा होने के कारण उनकी मौत हो गई।
--रिपोर्ट --
Pakistani patients who consumed toxic cough syrup are treated in a ward of a hospital in Gujranwala on December 29, 2012
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उर्दू टीवी चैनल दुनिया के हवाले से रविवार को बताया कि कम से कम 40 लोगों में विषाक्त दवा के लक्षण हैं और उनका गुजरांवाला शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
मरीजों के रिश्तेदारों ने बताया कि प्रभावित लोगों ने 40 रुपये में बिकने वाली खांसी की दवा का सेवन किया था।
ये लोग पीने के कुछ ही समय बाद गम्भीर रूप से बीमार पड़ गए।अस्पताल प्रशासन ने कहा कि विषाक्त दवा पीने से मरीजों के महत्वपूर्ण आंतरिक अंगों को क्षति पहुंची है।कुछ लोगों ने नशे के लिए इस दवा का सेवन किया था लेकिन अत्यधिक मात्रा होने के कारण उनकी मौत हो गई।
--रिपोर्ट --
Pakistani patients who consumed toxic cough syrup are treated in a ward of a hospital in Gujranwala on December 29, 2012
34 Pakistanis die after taking toxic cough syrup
Islamabad, Dec 30 (IANS) As many as 34 people have died in Pakistan's eastern city of Gujranwala after consuming adulterated cough syrup, media reports said Sunday.
Citing Urdu TV channel Dunya, Xinhua said that at least 40 people, showing symptoms of reactions to the toxic medicine, were taken to various hospitals in the city in Punjab province.
Relatives of patients said the affected people drank a locally-manufactured cough syrup, available in the market at a price of Rs.40 for a bottle.
The patients fell seriously ill minutes after drinking it.
Hospital authorities said the adulterated medicine caused serious damage to the internal organs....