--आज के युग में हम सब अच्छी तरह समझते है की कंप्यूटर हमारे लिए कितना जरूरी हो गया है। कंप्यूटर में विभिन विभिन प्रकार के कोर्स जहां लोगो के प्रतिभा को निखारते है वही इसके साथ साथ आज इससे लोग अपना काफी काम इसकी सहायता से सुरक्षित पूरा कर लेते है। छोटे व्यवसाय हो या बड़े कंप्यूटर ने भी अपने पकड़ हर तरफ बनाई हुई है।
कंप्यूटर एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसको हम वास्तव में इलेक्ट्रॉनिक मस्तिष्क की उपमा दे सकते है। हमारे मस्तिष की तरह यह बहुत सी समस्याओं को पल भर मे दूर करते हुआ आपको आपके सही दिशा में बढ़ने में प्रेरित करती है।
सबसे पहला कंप्यूटर 1944 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ( harward university) अमेरिका में बनाया गया था। इसका विकास प्रोफेसर होवार्ड एकिन, तथा उनकी टीम ने किया था। इसकी विकास में इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन कार्पोरेशन का भी पूरा पूरा सहयोग था। इस कंप्यूटर का नाम तब हारवर्ड ( IBM ) रखा गया।
इसकी पश्चात तो अनेको कम्पूटरो का विकास हो गया है। आज तो ऐसे भी कंप्यूटर बन गए है जो उड़ते हुए वायुयानों , अंतरिष्क यानो, रकिटो, मिसाइलों को जमीन से नियंत्रित कर सकते है। उड़ान के दौरान उनकी दिशा और गति को बदला जा सकता है।
कंप्यूटर हमारे ही मस्तिष्क की उपज है। कंप्यूटर में हजारों की सख्या में इलेक्ट्रॉनिक यंत्र लगे हुए है यह हे यंत्र सारे काम करते है। इसलिए आज कंप्यूटर हमारे लिए एक अद्भुत उपकरण का काम करता है। जिसके द्वारा आप कुछ भी कर सकते है , यहाँ बैठे पूरी दुनियां के जानकारी प्राप्त कर सकते है। वक्त के अनुसार आज कंप्यूटर की ताकत बहुत बड़ा मुकाम रखती है।
बड़े बड़े सेक्टर में कंप्यूटर को अलग अलग कामो में लिया जा रहा है . और आज तो ऐसे कंप्यूटर आ गए है की आप कही पर भी साथ लेजाकर अपना काम आराम से कर सकते है।
हम जितना सर्च करते है और भी इन्फोर्मशन आपको मिलती है।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Introduced to the world on Feb. 14, 1946, the ENIAC -- Electronic Numerical Integrator and Computer -- was developed by the University of Pennsylvania's John Mauchly and J. Presper Eckert
ENIAC -- Electronic Numerical Integrator and Computer
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
Ludhiana Eye