धमाकों के बीच रातों की नींद आँखों से दूर हो गई-:
युद्ध के चलते भारत सकरार , देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने नीगरिकों को यूक्रैन से निकालने के लिए जो प्रयास कर रहे है वह सरहानीय योग है। यूक्रैन में फसे भारत के नागरिकों की हिफाज़त के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
भारत का एयर इंडिया विमान सुरक्षित रोमानिया से अपने नागरिको को लेकर भारत के लिए उड़ान भर चूका है
400 से ज़ायदा छात्रों की वापसी। यूक्रैन म ें फसे भारतीय नागरिको को भारत लाने की कवायद तेज। लेकिन अभी भी 15000 से ज़ायदा भारत के नागरिक यूक्रैन में फसे है।
अपनी जान को बचाने के लिए बकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। जहाँ धमाकों के बीच रातों की नींद आँखों से दूर हो गई वही दिन के समय में भी अपनी हिफाज़त के लिए बंकरों में बैठे रहना मजबूरी हो गई।
लेकिन इसी बीच भारत सरकार ने विमानों की सख्या को और बड़ा दिया है जिससे की यूक्रैन में फसे भारतियों को जल्द से जल्द सुरक्षित अपने वतन लाया जाए।
इंडियन एयरफोर्स की तरफ से भी बयान आया है की वो भी पूर्ण रूप सी त्यार है अपने देश के निगरिको को सुरक्षित वापिस लाने के लिए।
इस वक़्त पहला विमान 219 छात्रों को लेकर मुंबई सुरक्षित अपने वतन लौट आया। छात्रों के माँ बाप का ख़ुशी के आंसूं और अपने बच्चों के सुरक्षित देख कर जो सकूं मिला वो बयान करना शायद कम होगा।
आप्रेशन गंगा के तहत एयर इंडिया भारत के नागरिको को लेकर अपने वतन वापिस लौटे।
आगे भी किस प्रकार से किस रूट से कैसे सभी को सुरक्षित वापिस लाया जाए इस पर भारत सरकार अपनी सूझबूझ से भारत के निगरिको को वतन वापिस लेकर आ रही है।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल