 *देखा जाये तो पंजाब में वायरस अपने पैर पसार ने की कोशिश में लगा है।  लेकिन   दूसरी तरफ पंजाब के मुखयमंत्री  ने हर संभव कदम उठाने और अपना पूरा ध्यान इस  पर जमाये हुए है और करे भी कियों न  उनका फ़र्ज़ बनता है जनता  को महफूस रखना  और जनता का  फ़र्ज़ बनता है उनके  बताये हुए सही रस्ते  पर चलते हुए अपनी  समझदारी का  योगदान देना।
*देखा जाये तो पंजाब में वायरस अपने पैर पसार ने की कोशिश में लगा है।  लेकिन   दूसरी तरफ पंजाब के मुखयमंत्री  ने हर संभव कदम उठाने और अपना पूरा ध्यान इस  पर जमाये हुए है और करे भी कियों न  उनका फ़र्ज़ बनता है जनता  को महफूस रखना  और जनता का  फ़र्ज़ बनता है उनके  बताये हुए सही रस्ते  पर चलते हुए अपनी  समझदारी का  योगदान देना।--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लेकिन चलिए अभी बात करते है नए नियमो की।
लेकिन सिर्फ कदम उठाने से नहीं बल्कि सभी को इस नियम का पालन करना होगा। यह कदम जो आपकी सुरक्षा के लिए उठाइये जा रहे है इसपर आप सबको सहयोग करना होगा। इसके साथ साथ डिस्टेंस को मेन्टेन करना तो बहुत ज़रूरी है। फेस पर मास्क आपकी सुरक्षा के लिए है। हांथों को साफ़ रखना। नो टू हैंड शेक। एक दुसरे के नज़दीक बैठना खतरनाक वातावरण पैदा कर सकता है। इसलिए डिस्टेंस मेन्टेन।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मुख्यमत्री पंजाब ने आज सुरक्षा को नज़र में रखते हु ओर नए नियमों को लागू किया पहले नियमो के साथ साथ इन नियमो की भी पालना करना होगा ज़रूरी।
* शनिवार को कुश दुकाने खुली रहेगी लेकिन यह दुकाने शाम के सिर्फ ५ बजे तक ही खुली रहे गी
इसके साथ साथ माल और अंदर की हार्डवेयर दुकाने बंद रहे गी।
* ऐतवार को सभी दुकाने बंद रहेगी और किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी।
* जरूरी काम के लिए आने जाने के लिए इ पास का उपयोग करना लाजमी है
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मीटिंग में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेडिकल स्टाफ और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोगों को वीकेंड्स में और छुट्टी वाले दिन कहीं भी आने-जाने की सशर्त इजाजत दी जाए। इन दिनों में बाहर निकलने के सिर्फ जरूरी काम के लिए  ई-पास डाउनलोड करना होगा।
--------------------------------------------------------------------------------------------- ----------------------------
लोगो को समझदारी के साथ साथ सतर्क रहना होगा   यह बहुत हे  जरूरी है।  जितना सतर्क   उतना ही  लाभ होगा।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
हमारी राये 
कदम अच्छा है साथ देना होगा सबको।
(समझदारी में  ही सुरक्षा है और सुरक्षा में जीवन है और जीवन में ज़िंदगी है। 
